Tuesday 8 May 2018

Railway exam 10 most imp questions for upcoming exam download the pdf part 5

Railway Recruitment Board plans to recruit large number of vacancies in various departments this year. Here we have RRB Previous Exam papers of different divisions like Allahabad, Amhedabad, Ajmer, Bangalore, Bhopal, Bhubaneswar, Bilaspur, Chandigarh, Chennai, Gorakhpur, Guwahati, Jammu,, kolkata, Malda, Mumbai, Muzaffarpur, Patna, Ranchi, Secunderabad, Siluguri, Thiruvananthapuram. RRB is planning to release thousands of new vacancies in various departments. So, the candidates planning to apply for RRB Exam 2017 should prepare before the Notification releases. It expected to be High competition for Upcoming RRB Exam 2017. The candidates should also know the RRB Exam Syllabus and Exam Pattern before they start their preparation. Knowing well about the Exam makes you prepare according the Syllabus. Preparation is the only key to crack the Exam. So, the aspirants need to prepare as much as they can for RRB Exam.

We suggest every candidate who wants to get placed in RRB Jobs 2017 to go through RRB Previous paper and Sample Papers. The one who can solve more questions in less time will good score and can be selected. So, for one need to practice more to improve their speed in solving tough questions. We are here to help to overcome such problems by providing you more and more RRB Mock Test papers 2017-18 to make your preparation better.
Subject : Railway Old Paper no. 1

Dawood the pdf Click here

जियो का एक और शानदार ऑफर देगा 1 TB इंटरनेट फ्री

भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन चुकी जिओ एक के बाद एक शानदार ऑफर से ग्राहकों का दिल जीतने में लगी है. पहले एक साल से ज्यादा फ्री में इंटरनेट दिया. उसके बाद इंटरनेट के दाम इतने कम कर दिए कि पूछो मत. जिओ की बजह से बड़ी बड़ी टेलीकॉम कंपनियां औंधे मुंह गिरी और अब बारी है ब्रॉडबैंड सर्विस की तो जानते है क्या है खबर.

जिओ अपना ब्रॉडबैंड मार्किट में जल्दी ही लॉन्च करने वाला है. इस ब्रॉडबैंड को लगवाने पर आपको पहले 100 जीबी इंटरनेट मिलेगा. उसके बाद ये डेटा खत्म हो जाने पर आप एक महीने में 25 बार 40 जीबी के रिचार्ज फ्री में कर सकेंगे. अभी ये योजना नई दिल्ली, मुम्बई, चैन्नई, अहमदाबाद, कोलकाता, में लागू करने की है. बाद में इसे बढ़ाया जाएगा.

जिओ की इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको पहले सिक्योरिटी मनी के तौर पर 4100 रुपए देने होंगे जो रिफंडेबल होंगे.

तो जिओ का यह प्लान पसंद आया तो लाइक कीजिये कमेंट करके बताईये कैसा लगा और ऐसे ही मज़ेदार खबरों के लिए फॉलो जरूर करे.

क्या आपको मोबाईल हेंग हो रहा है तो ये वीडियो जरूर दिखे

अगर आपका स्मार्टफोन हैंग होता है तो आप इस वीडियो को पूरा देखे इस वीडियो मे हमने आपको स्मार्टफोन को हैंग होने से कैसे रोके और एक खास सेटिंग के बारे मे भी बताया है तो पूरा जानने के लिए वीडियो को पूरा देखे वरना शायद आपको समझ नही आयगा की हम आपको क्या समझाना चाहते है

इसीलिए आपका स्मार्टफोन हैंग होता है - अगर आपके स्मार्टफोन में रैम और इंटरनल स्टोरेज कम है तो आपका फोन हैंग हो सकता है या जब आप बार-बार अपने स्मार्टफोन में एप्स इंस्टॉल करते हो और कुछ भी डाउनलोड करते हो तब भी आपका स्मार्ट फोन हैंग होता है क्योंकि तब आपके स्मार्टफोन की रैम और इंटरनल स्टोरेज दोनों भर जाती है और इसके इसके अलावा अगर आप अपने स्मार्टफोन का ज्यादा इस्तेमाल करते हो तब भी हैंग हो सकता है क्योंकि आपके बैकग्राउंड में ऐप्स रन हो रहे होते है•

संदेश - अगर आपको यह जनकारी सच मे जरा सा भी पसंद आई हो तो आप इसे लाइक शेयर जरूर करे और ऊपर आपको एक फॉलो का बटन मिल जायगा उसे दबाकर मुझे फॉलो भी कर ले धन्यवाद

अब बिना इंटरनेट के भी चलेगा आपका paytm जानिए कैसे

इन्टरनेट डेस्क। अब तक आप अगर अपने PAYTM का उपयोग केवल इंटरनेट से करते है तो अब आपके लिए खुशखबरी है बताया जा रहा है की अब PAYTM अपने यूजर्स को एक नई सुविधा देने जा रहा है इसमें अब आप बिना इंटरनेट के भी PAYTM का उपयोग कर सकते है PAYTM ने टैप कार्ड पेश किया है इस कार्ड के इस्तेमाल से यूजर्स ऑफलाइन पेमेंट करने में कर सकते है।

रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है की कंपनी ने बताया है की इस कार्ड के जरिये 0.5 सेकेंड से भी कम समय में लेन-देन किया जा सकेगा PAYTM के स्वामित्व वाले वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने 'पेटीएम टैप कार्ड' की पेश किया है सुरक्षित और सहज डिजिटल भुगतानों को सक्षम करने के लिए नियर फील्ड कम्यूनिकेशन (एनएफसी) तकनीक का इस्तेमाल करता है।

PAYTM के सीईओ किरण के अनुसार  जो लोग कई बार पेमेंट तो करना चाहते हैं लेकिन इंटरनेट ना होने की वजह से ऑनलाइन भुगतान नहीं करते वह अब इसकी मदद से आसानी से बिना इंटरनेट के पेमेंट कर पायेगे साथ ही बताया जा रहा है की PayTm का मुकाबला फोनपे, यूपीआई, व्हाट्सएेप और गूगल तेज जैसे एप से किया जा रहा है।

Kinjal dave new 2018 full image wiwas to open

Gujarati film na best kalakar aeva kinjal dave na best image Kinjal dave Kinjal dave is a very popular singer of gujarat state. She Sings ...