Tuesday, 8 May 2018

अब बिना इंटरनेट के भी चलेगा आपका paytm जानिए कैसे

इन्टरनेट डेस्क। अब तक आप अगर अपने PAYTM का उपयोग केवल इंटरनेट से करते है तो अब आपके लिए खुशखबरी है बताया जा रहा है की अब PAYTM अपने यूजर्स को एक नई सुविधा देने जा रहा है इसमें अब आप बिना इंटरनेट के भी PAYTM का उपयोग कर सकते है PAYTM ने टैप कार्ड पेश किया है इस कार्ड के इस्तेमाल से यूजर्स ऑफलाइन पेमेंट करने में कर सकते है।

रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है की कंपनी ने बताया है की इस कार्ड के जरिये 0.5 सेकेंड से भी कम समय में लेन-देन किया जा सकेगा PAYTM के स्वामित्व वाले वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने 'पेटीएम टैप कार्ड' की पेश किया है सुरक्षित और सहज डिजिटल भुगतानों को सक्षम करने के लिए नियर फील्ड कम्यूनिकेशन (एनएफसी) तकनीक का इस्तेमाल करता है।

PAYTM के सीईओ किरण के अनुसार  जो लोग कई बार पेमेंट तो करना चाहते हैं लेकिन इंटरनेट ना होने की वजह से ऑनलाइन भुगतान नहीं करते वह अब इसकी मदद से आसानी से बिना इंटरनेट के पेमेंट कर पायेगे साथ ही बताया जा रहा है की PayTm का मुकाबला फोनपे, यूपीआई, व्हाट्सएेप और गूगल तेज जैसे एप से किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Kinjal dave new 2018 full image wiwas to open

Gujarati film na best kalakar aeva kinjal dave na best image Kinjal dave Kinjal dave is a very popular singer of gujarat state. She Sings ...