Tuesday, 8 May 2018

जियो का एक और शानदार ऑफर देगा 1 TB इंटरनेट फ्री

भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन चुकी जिओ एक के बाद एक शानदार ऑफर से ग्राहकों का दिल जीतने में लगी है. पहले एक साल से ज्यादा फ्री में इंटरनेट दिया. उसके बाद इंटरनेट के दाम इतने कम कर दिए कि पूछो मत. जिओ की बजह से बड़ी बड़ी टेलीकॉम कंपनियां औंधे मुंह गिरी और अब बारी है ब्रॉडबैंड सर्विस की तो जानते है क्या है खबर.

जिओ अपना ब्रॉडबैंड मार्किट में जल्दी ही लॉन्च करने वाला है. इस ब्रॉडबैंड को लगवाने पर आपको पहले 100 जीबी इंटरनेट मिलेगा. उसके बाद ये डेटा खत्म हो जाने पर आप एक महीने में 25 बार 40 जीबी के रिचार्ज फ्री में कर सकेंगे. अभी ये योजना नई दिल्ली, मुम्बई, चैन्नई, अहमदाबाद, कोलकाता, में लागू करने की है. बाद में इसे बढ़ाया जाएगा.

जिओ की इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको पहले सिक्योरिटी मनी के तौर पर 4100 रुपए देने होंगे जो रिफंडेबल होंगे.

तो जिओ का यह प्लान पसंद आया तो लाइक कीजिये कमेंट करके बताईये कैसा लगा और ऐसे ही मज़ेदार खबरों के लिए फॉलो जरूर करे.

No comments:

Post a Comment

Kinjal dave new 2018 full image wiwas to open

Gujarati film na best kalakar aeva kinjal dave na best image Kinjal dave Kinjal dave is a very popular singer of gujarat state. She Sings ...